राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। यदि आपने भी देव गोल्ड लाल मिर्च पाउडर का उपयोग किया है, तो यह खबर आपको चौंका सकती है. इस मिर्च पाउडर में खतरनाक कैमिकल मिलने पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने भोपाल जिले में देव गोल्ड लाल मिर्च पाउडर बैच-2 पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. स्वाद जिंदगी है. यह टेगलाइन देव गोल्ड लाल मिर्च पाउडर की है. सीहोर स्थित फैक्टरी में तैयार होने वाले इस मिर्च पाउडर में कोलतार डाई की मिलावट मिली है.
READ MORE: मैं शिबो के साथ ही रहना चाहती हूं… 2 बच्चों की मां महिला को दे बैठी दिल, LOVE स्टोरी जानकर पकड़ लेंगे माथा
दरअसल खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने भोपाल के बैरसिया स्थित एक किराना स्टोर से देव गोल्ड लाल मिर्च पाउडर बैच संख्या-2 का सेंपल लिया था. इस मिर्च पाउडर को जांच में असुरक्षित बताया गया है. कोलतार डाई की मात्रा मिलने पर देव गोल्ड लाल मिर्च पाउडर के भोपाल जिले में विक्रय, परिवहन और भण्डारण प्रतिबंधित कर दिया गया है. आपको बता दें देव गोल्ड लाल मिर्च पाउडर की निर्माता कंपनी तनुश्री फूडस् एण्ड स्पाइसेस, अवधपुरी सीहोर है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें