लखनऊ. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें अब तक 2 विदेशी नागरिकों समेत 27 पर्यटकों की मौत हो गई है. जबकि, कई लोग घायल हो गए हैं. आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है. पीएम मोदी ने अमित शाह से फोन पर बातचीत की है. उन्होंने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए. हमले पर सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताया है.

इसे भी पढ़ें- जिंदा जल गई 3 जिंदगीः गैस-सिलेंडर फटने से मां और 2 बेटियों की मौत, पिता और बेटा बुरी तरह झुलसे, जानिए कैसे घटी घटना…

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है. जिन लोगों ने इस दुःखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

इसे भी पढ़ें- ये पापा नहीं, पापी हैः नाबालिग बेटी को अकेला देखकर बिगड़ी नियत, जानिए हवस और हैवानियत की हैरान कर देने वाली वारदात…

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की भयावह तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. ये हमला हर दृष्टिकोण से निंदनीय है. घायलों के शीघ्रातिशीघ्र उपचार के लिए देश की सबसे अच्छी चिकित्सा सेवाएं और सुविधाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं. सबके स्वास्थ्य लाभ और जीवन के लिए हृदय से कामना. केंद्र की सरकार को सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की ज़रूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है.

इसे भी पढ़ें- ‘उसने मेरे साथ…’, देवर पर भाभी ने लगाए गंभीर आरोप, प्रेग्नेंट होने के बाद जो किया…

आगे अखिलेश यादव ने कहा, केंद्र की सरकार को जम्मू-कश्मीर में प्राथमिकता के सर्वोच्च स्तर पर, सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की ज़रूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है. सुरक्षा से ही भरोसा जागता है और एकता-अखंडता का भाव भी.

इसे भी पढ़ें- रात के अंधेरे में मौत का खेलः तेज रफ्तार पिकअप ने सपेरों के परिवार को रौंदा, बाप-बेटी की गई जान, मंजर देख सिहर उठे लोग

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की सूचना हृदयविदारक है. भाजपा सरकार का जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने का दावा पूर्ण रूप से खोखला है. भाजपा के खोखले दावों ने मासूमों की जान ली है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.