LSG vs DC IPL 2025: आईपीएल 2025 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. यह मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला गया, जहां दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. टीम के शीर्ष बल्लेबाज एडेन मार्करम (52 रन), मिचेल मार्श (45 रन), और आयुष बडोनी (36 रन) ने अच्छी पारियां खेली. लेकिन बाकी बल्लेबाजों से ज्यादा योगदान नहीं मिला.

दिल्ली के गेंदबाज मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. मिशेल स्टार्क और दुष्मंथा चमीरा ने भी एक-एक विकेट चटकाए, जिससे लखनऊ की टीम एक मजबूत स्कोर बनाने में नाकाम रही.

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली. राहुल ने 57 रन और पोरेल ने 51 बनाकर टीम को जीत दिलाई, जबकि अक्षर पटेल ने नाबाद 34 रन बनाए. दिल्ली ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल द्वारा प्रिंस यादव के खिलाफ छक्का लगाने के बाद मैच अपने नाम किया.

दोनों टीमों के प्लेइंग 11 (LSG vs DC)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (डब्ल्यू), अक्षर पटेल (सी), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार