लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. झलसा देने वाली धूप के चलते लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. दोपहर का समय हो या सुबह, तेज धूम ने सबका हाल बेहाल कर रखा है. स्थिति ये है कि प्रदेश के अधिकतर शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार जा पहुंचा है. वहीं वाराणसी बीएचयू में 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. राजधानी की बात करें तो यहां पर भी तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार 26 अप्रैल तक गर्मी का सितम यूं ही जारी रहेगा. हालांकि इसके बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. आज प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. जिसके चलते लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ेगा. वहीं विभाग ने लू चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर और उसके आसपास के इलाकों में रात भी गर्मी और उमस भरी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 23 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
इसके साथ ही वाराणसी, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में लू चल सकती है.
ताप सूचकांक 40-50 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना
तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक आज बांदा, वाराणसी, चित्रकूट, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद में ताप सूचकांक 40-50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, मेरठ, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, एटा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में ताप सूचकांक 40-50 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें