शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव भोपाल में जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर निरीक्षण करेंगे। वे बुधवार को कई विभागों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आज इंदौर के अंबेडकरनगर के दौरे पर भी रहेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 11 बजे बड़े बाग की बाबड़ी में जल गंगा संवर्धन कार्य का निरीक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 12 बजे मंत्रालय में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। 1.30 बजे मुलाकात के लिए समय आरक्षित रहेगा। 2 बजे कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। 3 बजे मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की कार्यकारी समिति की 63वीं बैठक लेंगे। शाम 5.40 बजे भोपाल से इंदौर एयरपोर्ट आगमन होगा। 6 बजे इंदौर एयरपोर्ट से हेलीपेड डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात 8 बजे इंदौर से भोपाल वापस लौटेंगे।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमला कायरतापूर्ण, घोर निंदनीय, CM डॉ मोहन ने मरने वालों के प्रति व्यक्त की शोक संवेदनाएं

सौरभ शर्मा और शरद जायसवाल की जमानत पर फैसला आज

सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी की जमानत याचिका पर आज बहस के बाद फैसला होगा। मंगलवार को जमानत पर बहस नहीं हो सकी थी। ED ने कल जमानत आवेदन पर आपत्ति लगाई थी। लोकायुक्त मामले में आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।

राजधानी के इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

भोपाल के करीब 30 इलाकों में बुधवार को 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। मेंटेनेंस कार्य को लेकर बत्ती गुल रहेगी। सुबह 9 से 9.30 बजे तक एवं दोपहर 12.30 से 1 बजे तक अरविंद विहार, एचआईजी-3 एवं आसपास के क्षेत्र, सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक रुद्राक्ष पार्क, स्पायर, आकृति इन्क्लेव, रॉयल महिंद्रा टाउनशिप, इंडस गार्डन, स्टार होम्स एवं आसपास में बिजली कटौती की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूपीएससी की परीक्षा में चयनित युवाओं को दी बधाई, कहा- यह सफलता विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, धैर्य एवं समर्पण का प्रतिफल

वहीं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक के सेक्टर, शारदा कुंज, अरविंद नगर व आसपास के इलाके, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रजत नगर, दानिश नगर, छप्पन क्वार्टर टीला, शंकर नगर, कल्याण नगर, शिवनगर, टिंबर मार्केट, छोला, निजामउद्दीन कॉलोनी, सागर ईस्टेट, सुख सागर कॉलोनी, सचितानंद नगर, गौतम नगर, नारियल खेड़ा, पीपल चौराहा, नगर निगम कॉलोनी, प्रेम नगर, गणेश नगर, कुंजन नगर, ज्योति नगर, रोहित नगर, सागर इडन गार्डन व आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H