Bihar Weather Report: बिहार में लगातार गर्मी का सितम जारी है. मौसम विभाग ने 25 और 26 अप्रैल को पटना गया समेत कई जिलों में लू की चेतावनी भी दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में 4 से 6 डिग्री तक पारा चढ़ेगा, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
भीषण हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने कल 24 अप्रैल को भीषण हीट वेव यानी लू चलने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों ने इस दौरान लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. साथ ही, खुद को हाइड्रेटेड रखने और गर्मी से बचाव के सभी जरूरी कदम उठाने की अपील की गई है.
पछुआ हवा चलने से 4 डिग्री बढ़ा पारा
बिहार में गंगा के दक्षिण और गंगा के उत्तर दो तरह का मौसम है दक्षिण बिहार में पछुआ हवा चल रही है तो उत्तर बिहार में पुरवा हवा चल रही है. पछुआ हवा चलने से दक्षिण बिहार में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले तीन दिनों में पटना समेत पूरे बिहार में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी.
इन जिलों में 40°C के पार पहुंचा पारा
22 अप्रैल को गया का अधिकतम तापमान 42.8°C, जीरादेई का 40.7°C, गोपालगंज का 41.2°C, वाल्मिकीनगर और मोतिहारी का 40°C और शिवहर का 41°C, डेहरी और बक्सर का 42.6°C, औरंगाबाद का 41.9°C, अरवल का 40.9°C, भोजपुर का 40.8°C, पटना का 40.5°C, छपरा का 40.2°C, दर्ज किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें