कुंदन कुमार, पटना. नगर विकास एवं आवास विभाग ने निर्णय लिया है कि अब नगर निगम के उप महापौर को महापौर की तरह ही सुविधाएं दी जाएगी. इसको लेकर विभागीय मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने एक आदेश भी जारी किया है. उपमहापौर को अब कार्यालय कक्ष के साथ-साथ उपस्कर एवं कार्यालय परिचारी भी उपलब्ध कराया जाएगा.

योजनाओं की निगरानी करने में होगी सहूलियत

विभागीय मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, इस संबंध में सभी उपमहापौर और उप मुख्य पार्षद का लंबे समय से मांग था कि उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराया जाए. इनके मांग को देखते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग में यह निर्णय लिया है.

मंत्री ने कहा कि, निश्चित तौर पर लगातार नगर निगम क्षेत्र में विकास के कार्य भी हो रहे हैं और इसका देख रेख करना उप महापौर का भी जिम्मेदारी है. यही सोचकर विभाग ने उन्हें इस तरह की सुविधा उपलब्ध करवाया है, जिससे इस सुविधा से लैस होकर वह योजनाओं की जांच करें और योजनाओं की निगरानी रखें. इससे उन्हें सहूलियत मिलेगी.

प्रदेश में हैं 19 नगर निगम और 88 नगर परिषद

वर्तमान में राज्य में 19 नगर निगम और 88 नगर परिषद हैं. जिन नगर निकायों में उप महापौर-उप मुख्य पार्षदों को कार्यालय कक्ष, कार्यालय उपस्कर एवं कार्यालय परिचारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा के इस आदेश के बाद अब उन्हें भी ये सभी सुविधाएं मिलेगी.

ये भी पढ़ें- पिता चलाते हैं परचून की दुकान, अब बेटा बनेगा अधिकारी, मोतिहारी के संजीव कुमार ने UPSC में हासिल की 583वीं रैंक, दूसरे प्रयास में मिली सफलता