मनोज यादव, कोरबा. लोकसभा चुनाव में मतदान की तारीख करीब आते-आते प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज होते जा रहा है. कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने जनसंपर्क उपसंचालक पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार का आरोप लगाते हुए प्रेक्षक से शिकायत की है.
भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे की शिकायत पर प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. ज्योतिनंद दुबे ने जनसंपर्क उपसंचालक जितेंद्र नागेश पर कांग्रेस की सभा के फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया में जारी करने के साथ उन पर मंत्री के घर जाकर पत्र प्रचार की रणनीति बनाने का भी आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि कोरबा लोकसभा से भाजपा ने वर्तमान सांसद डॉ. बंशीलाल महतो का टिकट काटकर ज्योतिनंद दुबे को प्रत्याशी बनाया है. डॉ. महतो ने डॉ. चरणदास महंत को पराजित किया था. वहीं कांग्रेस ने इस बार डॉ. चरणदास महंत के स्थान पर इस बार उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत को अपना प्रत्याशी बनाया है.