शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर सियासत शुरू हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अजीत डोभाल पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि देश अब ये जानना चाहता है कि हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या कर रहे हैं ?

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अजीत डोभाल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक और एक्स पर पोस्ट कर लिखा- पठानकोट, ऊरी, पुलवामा, और अब पहलगाम! देश को यह तो पता है, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे ज्यादा खतरे में हैं, लेकिन देश अब ये भी जानना चाहता है कि हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले में MP के LIC अफसर की भी मौत: आतंकियों ने गोलियों से भून डाला, बेटी के पैर में लगी गोली, संस्कृति बचाओ मंच ने पाकिस्तान पर की अटैक की मांग

इससे पहले उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा- जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद हुए “सबसे बड़े आतंकी हमले” ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर फिर से पुलवामा से बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है! 26 से अधिक लोगों की मौत का जवाब अब सीधे पीएमओ से ही आना चाहिए! क्योंकि, अमित शाह द्वारा की जा रही आंतरिक सुरक्षा पर अब देश को गंभीर संदेह हो गया है! देश के दुश्मनों का दुस्साहस देखिए, आतंकियों ने टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी! इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग भी निकले!

पीसीसी चीफ ने आगे लिखा- सच यह भी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता सिर्फ बात/बयान से देश की आंतरिक सुरक्षा सुधारना चाहती है! जैसे ही बवाल मचता है, बहाने बनाने लग जाती है! यह शर्मनाक है! इस जघन्य हत्याकांड के लिए केंद्रीय गृहमंत्री जिम्मेदार हैं! बीजेपी सरकार को जांच और कड़ी कार्रवाई के साथ उनका इस्तीफा भी तत्काल लेना चाहिए! पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं! दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भी प्रभु से प्रार्थना! केंद्र सरकार को घायलों की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए!

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमलाः दिल्ली लौटते ही एक्शन में पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर ही जयशंकर-डोभाल के साथ की बड़ी बैठक, आज शाम पहुंचेंगे घटनास्थल

पहलगाम हमले में 26 की मौत, MP के LIC ब्रांच मैनेजर को भी मारी गोली

आपको बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। 12 से ज्यादा लोग घायल हुए। वहीं इस हमले में मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में पदस्थ एलआईसी ब्रांच मैनेजर सुशील कुमार नथानियल की भी जान चली गई। आतंकियों ने उन्हें भी गोलियों से भून डाला। वहीं उनकी बेटी आकांक्षा के पैर में गोली लगने की खबर है। उनका परिवार चार दिन पहले कश्मीर गया हुआ था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H