शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन भोले-भाले आम लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की जा रही है। लेकिन अब तो पढ़े लिखे नागरिकों को भी अपने जाल में फंसाया जा रहा है। नौकरी की तलाश कर रहे युवकों को विदेश में जॉब के नाम पर ‘साइबर गुलामी’ कराई जा रही है। ऐसे में MP साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

‘क्या कर रहे हैं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ?’, MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने अजीत डोभाल पर उठाए सवाल, कहा- पठानकोट, ऊरी, पुलवामा और अब पहलगाम!

ये होता है विदेश की नौकरी में

जब जनता साइबर क्राइम को समझने लगी तो अब आरोपियों ने नया रास्ता ढूंढ निकाला है। जिसमें लोगों को विदेश में अच्छी सैलरी वाली नौकरियों का झांसा देकर बहला‑फुसलाकर साइबर गुलामी में धकेला जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दक्षिण‑पूर्व एशिया में नौकरी ने नाम पर युवाओं को फंसा कर उन्हें बुलाया जाता है। फिर उनके पासपोर्ट, दस्तावेज जब्त किए जाते हैं। इतना ही नहीं हिंसा की धमकी देकर नकली सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगी के लिए मजबूर किया जाता। वहीं अगर कोई भागने की कोशिश करता है तो उसे प्रताड़ित किया जाता।

बेजुबान के साथ क्रूरता: रेलवे कर्मचारी ने पड़ोसी के कुत्ते पर चढ़ाई कार, CCTV में कैद मौत

साइबर सेल में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए MP साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। अगर आप भी विदेश में नौकरी की तलाश में हैं, तो नीचे लिखी इन बातों को ध्यान में रखें।

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर असत्यापित स्रोतों के माध्यम से मिला विदेश में नौकरी के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करें
  • संबंधित भारतीय दूतावास से परामर्श किए बिना नौकरी के लिए विदेश जाने की जल्दबाजी न करें
  • नौकरी पर जाने से पहले उस देश में स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से पता लगाएं।
  • विदेश में किसी भी नौकरी के ऑफर को स्वीकार करने से पहले कंपनी के पिछले रिकॉर्ड की जांच करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H