भोपाल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) को लेकर मध्य प्रदेश में काफी आक्रोश है। राजधानी भोपाल में हिंदूवादी संगठन और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाएगा। जबकि कांग्रेस पार्टी कैंडल मार्च निकालेगी। वहीं इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आज बुधवार को अपने सभी संगठनात्मक कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है।

पहलगाम आतंकी घटना को लेकर देश समेत मध्य प्रदेश में आक्रोश है। भोपाल में हिंदूवादी संगठन और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाएगा। अल्पसंख्यक मोर्चा दोपहर 12 बजे वक्फ बोर्ड परिसर में पुतला दहन करेगा और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। जबकि हिन्दू संगठन जय हिंद सेना भदभदा चौराहे पर पुतला फुकेगा।

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की आ गई पूरी डिटेल, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों और गुजरात-कर्नाटक के 3-3 लोगों को हुई मौत

कांग्रेस का कैंडल मार्च

कांग्रेस पार्टी शाम 7 बजे रोशनपुरा चौराहे पर कैंडल मार्च निकालेगी। जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शामिल होंगे। मृत निर्दोष नागरिकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कैंडल मार्च में शामिल होने की अपील की है। इससे पहले दोपहर 12 बजे बुधवारा चार बत्ती चौराहे पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला दहन किया जाएगा।

बीजेपी के सभी कार्यक्रम निरस्त

मध्य प्रदेश बीजेपी के आज सभी संगठनात्‍मक कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज प्रदेश में आयोजित होने वाले सभी संगठनात्‍मक कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला लिया हैं।

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले में MP के LIC अफसर की भी मौत: आतंकियों ने गोलियों से भून डाला, बेटी के पैर में लगी गोली, संस्कृति बचाओ मंच ने पाकिस्तान पर की अटैक की मांग

रतलाम के पत्रकारों में भी आक्रोश

वहीं रतलाम जिले के पत्रकार दोपहर 12 बजे कोर्ट चौराहे पर जमा होंगे। काली पट्टी बांध हाथों में तिरंगा लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देंगे। इस दौरान भारत सरकार से आतंकियों और उनके आकाओं को नेस्तनाबूद करने की मांग करेंगे।

पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 26 की मौत

आपको बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल है। जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने पहले नाम पूछा और फिर गोलियों से भून डाला।

ये भी पढ़ें: ‘क्या कर रहे हैं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ?’, MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने अजीत डोभाल पर उठाए सवाल, कहा- पठानकोट, ऊरी, पुलवामा और अब पहलगाम!

MP के LIC अफसर को भी मारी गोली

इस हमले में मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में पदस्थ एलआईसी ब्रांच मैनेजर सुशील कुमार नथानियल की भी जान चली गई। आतंकियों ने सुशली की भी गोली मारकर जान ले ली। वहीं उनकी बेटी आकांक्षा के पैर में गोली लगने की खबर है। उनका परिवार चार दिन पहले कश्मीर गया हुआ था। जम्मू-कश्मीर में साल 2019 के पुलवामा अटैक के बाद यह सबसे बड़ा हमला है। पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H