Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत टीम की हार के सबसे बड़े विलेन बने.

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 में बढ़िया शुरुआत करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की स्थिति अब गड़बड़ा गई है. 22 मार्च को दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. यह मैच कप्तान ऋषभ पंत और टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण था, लेकिन एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को मात देकर बाजी मार ली. खास बात यह रही कि इस हार में टीम के कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन सबसे ज्यादा निराशाजनक रहा. पंत मैच विनर हैं, लेकिन इस मुकाबले में वो टीम की हार के सबसे बड़े विलेन बनकर उभरे. आइए जानते हैं कैसे…

लखनऊ को मिली थी अच्छी शुरुआत

दरअसल, लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में होम टीम LSG ने मैच की शुरुआत शानदार की थी. एडन मारक्रम और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की, लेकिन दसवें ओवर में 87 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई.

लखनऊ का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप, पंत के फैसलों ने किया हैरान

लखनऊ के लिए तीसरे नंबर पर निकोलस पूरन आए, लेकिन केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए. पूरन पिछले लगभग सभी मैचों में चल रहे थे, लेकिन दिल्ली के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. चौथे नंबर पर पंत की जगह अब्दुल समद को भेजा गया, जो 8 गेंदों पर 2 रन बना सके और आउट हो गए. उन्हें ऊपर भेजने का फैसला गलत हो गया. सभी को लगा कि अब पंत बैटिंग के लिए आएंगे, लेकिन उन्होंने पांचवें नंबर विड मिलर को भेज दिया. फिर छठे नंबर पर आयुष बदोनी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भेजा गया. आखिरकार, पंत सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और जल्दी आउट हो गए. उनके यह फैसले टीम पर भारी पड़े.

शून्य पर आउट हुए ऋषभ पंत

ऋषभ पंत पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए और बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उन्होंने सिर्फ दो गेंदें खेलीं, लेकिन टीम के स्कोर में कोई योगदान नहीं दिया. पंत का सातवें नंबर पर आना और फिर शून्य पर आउट होना फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों को बिल्कुल समझ नहीं आया. इसलिए उन्हें लखनऊ की हार का सबसे बड़ा विलेन माना जा रहा है.

पंत का प्रदर्शन सवालों के घेरे में

लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस सीजन ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, वो इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हैं, लेकिन इस सीजन उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ही अब तक उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हैं. पंत का निरंतर खराब प्रदर्शन टीम के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा, तो टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो सकता है.

प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है LSG

टीम के प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स 9 में से 5 मैच जीतकर अभी भी टॉप-4 की दौड़ में बनी हुई है, वो प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर पर है, लेकिन ऋषभ पंत को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा, वरना टीम को आने वाले मैचों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H