फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और उनकी बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के साल 1990 में मैग्जीन कवर के लिए लिप किस करते हुए फोटो खिंचवाया था. इस किस को लेकर उनसमय काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. वहीं, अब इसपर महेश भट्ट के बेटे और पूजा भट्ट के भाई राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने इस विवाद पर अपना विचार रखा हैं.

पूजा भट्ट और महेश भट्ट की किस कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले राहुल भट्ट

बता दें कि राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के किस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर अपनी बात रखी है. इंटरव्यू में राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) कहा कि ‘मैं उस वक्त 13-14 साल का था. हमारे में ये सब नहीं होता है. फिल्म परिवार के बच्चे या तो बहुत परेशान होते हैं या तो बहुत मजबूत होते हैं. कुछ चीजों में तो मैं कुछ फर्क नहीं पड़ता. हमको मालूम है कि क्या सच है. हमने बचपन से देखा है यार. जान की धमकी, आईटी रेड, ये मोर्चे, ये मारामारी… बचपन से देखा है. हमें फर्क नहीं पड़ता. आप सही तरीके से इसके आदी हो जाते हैं. मैं कड़वा नहीं बना. मैं बेहतर बना हूं. ये फोटोज तो बचपन में देखे हैं.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

पूजा भट्ट की तारीफ में बोले राहुल भट्ट

अपने इस इंटरव्यू में राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की तारीफ करते हुए कहा कि पूजा भट्ट के सामने आलिया कुछ भी नहीं हैं. आलिया भट्ट पानी कम चाय हैं. पूजा भट्ट हमारे घर की सबसे टैलेंटेड इंसान हैं. किसी भी चीज में आलिया उनके आगे ठहरती नहीं हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

बता दें कि राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के इकलौते बेटे हैं. वो केनेडी, अग्ली, ये मोहब्बत है जैसी कई फिल्म में काम कर चुके हैं.