दिनेश द्विवेदी, चिरमिरी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों ने अपनी जान गंवा दी. हमले के दौरान मौके पर मौजूद रहीं चिरमिरी की पार्षद पूर्वा स्थापक अपने पति, बच्चों और मित्र मंडली के साथ लॉज में छिपकर जान बचाने में कामयाब रहीं. अब सभी सुरक्षित श्रीनगर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर से विमान में आएगा कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर, रात 9 बजे तक पहुंचेगा रायपुर, परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री वर्मा…

चिरमिरी के रहने वाले शिवांश जैन की मां ने बताया कि उनका बेटा अपने मित्र मंडली – कुलदीप स्थापक, अरविंद अग्रवाल, हैप्पी बधावान, उनकी पत्नी और बच्चों के साथ घूमने के लिए पहलगाम गए थे. इनमें से कुलदीप स्थापक की पत्नी पूर्वा स्थापक चिरमिरी नगर निगम में भाजपा से वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद हैं.

शिवांश की मां ने बताया कि आतंकवादी हमले के समय सब वहीं मौजूद थे. हमला होते ही सब लॉज की ओर भागकर अपनी जान बचाई. अब वहां से इन सबको सुरक्षित लाया जा रहा है. शिवांश की मां ने बताया कि घटना की सूचना साढ़े तीन बजे मिली. बात हुई है कि सब सुरक्षित होटल में हैं. वहीं इनके दोस्त से फोन में बात हुई. 9 बजे फोन किए तो बताया कि महिला-पुरुष को अलग-अलग सुरक्षित श्रीनगर पहुंचाया गया है.