भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर शहर में बुधवार को भरतपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (BDA) और नगर निगम ने प्रशासन के साथ मिलकर गोवर्धन गेट से रेड क्रॉस सर्किल तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान 5 जेसीबी और 12 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की मदद से 70 से अधिक दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई का उद्देश्य मास्टर प्लान के तहत 60 फीट की सड़क को 80 फीट चौड़ा करना था।

बीडीए कमिश्नर प्रतीक जुईकर ने बताया, “गोवर्धन गेट से रेड क्रॉस सर्किल तक मास्टर प्लान के अनुसार 80 फीट चौड़ी सड़क प्रस्तावित है, लेकिन दोनों ओर दुकानों के अतिक्रमण के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस जारी किए गए थे। मोहलत खत्म होने के बाद आज बुलडोजर से कार्रवाई की गई।”

नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने कहा, “सड़क के दोनों ओर 10-10 फीट तक अतिक्रमण था। कई बार नोटिस देने के बाद भी कुछ लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जो लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा रहे थे, उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन बाकियों के खिलाफ जेसीबी से कार्रवाई की गई।”

कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध जताया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण स्थिति नियंत्रण में रही। पुलिस ने विरोध करने वालों को मौके से हटा दिया, जिसके बाद कार्रवाई निर्बाध रूप से पूरी की गई।

70 से अधिक दुकानें जमींदोज

बीडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम ने 5 जेसीबी और 12 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का उपयोग कर सड़क किनारे बनी 70 से अधिक दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई शहर के यातायात को सुगम बनाने और मास्टर प्लान को लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।