बीडी शर्मा, दमोह. पहलगाम आतंकी हमले के बाद एमपी सरकार अलर्ट मोड पर है. इस बीच दमोह पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दो युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है. युवकों ने आतंकी हमले को लेकर पोस्ट किया था. इस मामले में साइबर सेल और पुलिस टीम जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, आतंकी हमले के बाद पुलिस को हेडक्वाटर से हर तरह की निगरानी रखे जाने के निर्देश मिले हैं. सोशल मीडिया पर खास नजर रखने को कहा गया है. जब दमोह पुलिस ने मॉनिटरिंग शुरू की, तो उनकी नजर फेसबुक पोस्ट पर पड़ी. वसीम खान और तनवीर कुरैशी नाम के युवकों ने जो लिखा, वो आपत्तिजनक था. उन्होंने अपने पोस्ट और कमेंट सेक्शन में समाज में दंगा भड़काने और माहौल खराब करने जैसी बातें लिखी थी.
इसे भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack को लेकर MP में आक्रोश: हिंदूवादी संगठन जलाएगा आतंकवाद का पुतला, BJP के संगठनात्मक कार्यक्रम रद्द, कांग्रेस का कैंडल मार्च, रतलाम के पत्रकार करेंगे प्रदर्शन

साइबर सेल की टीम ने दोनों युवकों की फेसबुक आईडी को ट्रेस कर मामला दर्ज किया है. इस मामले में सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस अलग-अलग माध्यमों से सोशल मीडिया की निगरानी कर रही थी. इन दो युवकों की पोस्ट को भड़काऊ पाया गया. लिहाजा, तुरंत एक्शन लेते हुए वसीम और तनवीर कुरैशी पर केस दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. लगातार सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘क्या कर रहे हैं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ?’, MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने अजीत डोभाल पर उठाए सवाल, कहा- पठानकोट, ऊरी, पुलवामा और अब पहलगाम!
हालांकि, इस मामले में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि एक आरोपी की गिरफ्तारी भोपाल से की गई है. वहीं दूसरे की दमोह से की गई है. दोनों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर आपसी सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें