बालासोर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की यात्रा के दौरान मंगलवार को आतंकवादी हमले में मारे गए ओडिया युवक प्रशांत कुमार शतपथी का पार्थिव शरीर आज बालासोर लाया जाएगा।
मृतक के बड़े भाई ने इसकी जानकारी दी है। उनके छोटे भाई बसंत मिश्रा पहलगाम पहुंच गए हैं। प्रशांत कुमार सतपथी का पार्थिव शरीर आज दोपहर 2 बजे हवाई मार्ग से लाया जाएगा और शाम 4 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगा। वहां से उनका पार्थिव शरीर बालासोर लाया जाएगा। पोस्टमार्टम पूरा हो गया है।
प्रशांत बालासोर स्थित सीआईपीईटी में एकाउंटेंट के पद पर काम करते थे। पिछले रविवार को वह अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी और बेटे तनुज के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे। उनके बड़े भाई सुशांत कुमार शतपथी को आज की घटना के संबंध में दोपहर करीब 2:30 बजे फोन आया।
प्रशांत की मौत के समय बताया गया था कि उनकी पत्नी और बेटा सुरक्षित हैं। बताया गया है कि जब वे अन्य पर्यटकों के साथ श्रीनगर के पहलगाम में भ्रमण पर थे, तो आतंकवादियों ने उनसे उनका धर्म पूछने के बाद गोली मार दी। जैसे ही प्रशांत की मौत की खबर स्थानीय इलाके में फैली, लोग श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पर जमा हो गए।

भावुक बड़े भाई ने कहा कि उसने (प्रशांत ने) मुझसे वादा किया था कि हम एक ही जगह पैदा हुए हैं। हम अलग नहीं होंगे भाई। हम सब एक ही जगह रहते हैं और एक ही जगह मरते हैं। फिर भी उसने मुझे अकेला छोड़ दिया। उसने अपना वादा नहीं निभाया। उन्होंने ऐसा कहे और रो पड़े।
- MP में बदमाश बेखौफः एसपी बंगला के सामने आधा घंटे तक उपद्रव, मारपीट के बाद कार में की तोड़फोड़
- NEET छात्रा की मौत पर सड़क से सदन तक आंदोलन, 13 फरवरी को विधानसभा घेराव करने की तैयारी
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली बनेगी एनिमेशन और गेमिंग जॉब कैपिटल, CM रेखा गुप्ता ने ₹327 करोड़ की योजनाओं दी मंजूरी, दिल्ली पुलिस ने फाइव स्टार होटल के खिलाफ दर्ज की FIR, IIT Delhi में ‘जाति और नस्ल’ पर कॉन्फ्रेंस विवाद, दिल्ली हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड जज को CBI नोटिस के खिलाफ दी राहत
- President Murmu CG Visit : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 फरवरी को आएंगी जगदलपुर, बस्तर पंडुम में होंगी शामिल
- महाकुंभ भगदड़ : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- 30 दिन में मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे सरकार

