बालासोर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की यात्रा के दौरान मंगलवार को आतंकवादी हमले में मारे गए ओडिया युवक प्रशांत कुमार शतपथी का पार्थिव शरीर आज बालासोर लाया जाएगा।
मृतक के बड़े भाई ने इसकी जानकारी दी है। उनके छोटे भाई बसंत मिश्रा पहलगाम पहुंच गए हैं। प्रशांत कुमार सतपथी का पार्थिव शरीर आज दोपहर 2 बजे हवाई मार्ग से लाया जाएगा और शाम 4 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगा। वहां से उनका पार्थिव शरीर बालासोर लाया जाएगा। पोस्टमार्टम पूरा हो गया है।
प्रशांत बालासोर स्थित सीआईपीईटी में एकाउंटेंट के पद पर काम करते थे। पिछले रविवार को वह अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी और बेटे तनुज के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे। उनके बड़े भाई सुशांत कुमार शतपथी को आज की घटना के संबंध में दोपहर करीब 2:30 बजे फोन आया।
प्रशांत की मौत के समय बताया गया था कि उनकी पत्नी और बेटा सुरक्षित हैं। बताया गया है कि जब वे अन्य पर्यटकों के साथ श्रीनगर के पहलगाम में भ्रमण पर थे, तो आतंकवादियों ने उनसे उनका धर्म पूछने के बाद गोली मार दी। जैसे ही प्रशांत की मौत की खबर स्थानीय इलाके में फैली, लोग श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पर जमा हो गए।

भावुक बड़े भाई ने कहा कि उसने (प्रशांत ने) मुझसे वादा किया था कि हम एक ही जगह पैदा हुए हैं। हम अलग नहीं होंगे भाई। हम सब एक ही जगह रहते हैं और एक ही जगह मरते हैं। फिर भी उसने मुझे अकेला छोड़ दिया। उसने अपना वादा नहीं निभाया। उन्होंने ऐसा कहे और रो पड़े।
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 19 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- National Morning News Brief: राहुल गांधी ने अब वोट डिलीट का किया दावा; CDS अनिल चौहान ने देश के बच्चों से सेना में शामिल होने का किया आह्वान; ‘Mobikwik App’ के हजारों यूजर्स रातों-रात बन गए लखपति; पाकिस्तान और सऊदी अरब ने NATO देशों जैसा किया समझौता
- 19 सितंबर महाकाल भस्म आरती: कण-कण में महादेव, भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- CG Weather Update: अगले चार दिन मौसम रहेगा साफ, फिर होगी बारिश
- CG High Court News: सिविल जज भर्ती में बार काउंसिल रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, याचिकाएं खारिज