वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान बिलासपुर के दो परिवार भी मौजूद थे. आतंकी हमले से बचा परिवार अब वापस लौटने की तैयारी कर रहा है. परिवार की एक सदस्य ने पूरा वाकया बयान किया.

यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले के दौरान छत्तीसगढ़ के चार दोस्त परिवार के साथ पहलगाम में थे मौजूद, भाजपा पार्षद ने पति और बच्चों के साथ लॉज में छिपकर बचाई जान…

बिलासपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता राजकुमार मिश्रा और मैनेजर चन्द्रशेखर साहू श्रीनगर में ट्रेनिंग के बाद 21 अप्रैल की रात परिवार के साथ पहलगाम पहुंचे थे. 22 अप्रैल को बैसरन जाने की योजना थी, लेकिन हमले की खबर के बाद प्लान बदल दिया. मुख्य अभियंता ने बताया कि जहां आतंकियों ने हमला किया, वहां जाना मुश्किल था. घटना के बाद अब दोनों परिवार वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं.

देखिए वीडियो –