अशरफ अंसारी, इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद जितेंद्र दोहरे इकदिल में बने अंबेडकर पार्क में मंगलवार की रात नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने इकदिल नगर पंचायत पर होने वाले अध्यक्ष उपचुनाव को लेकर प्रवीण कुमारी के लिए जनता से वोट मांगे।
भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं
वहीं हिंदूवादी संगठन के एक नेता के द्वारा अखिलेश यादव की जुबान काटे जाने को लेकर दिए बयान पर कहा कि भाजपा के लोग हमेशा से नफरत फैलाने का काम करते रहे हैं। ये लोग हमेशा से हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ाने का काम करते रहे है। भाई-भाई को आपस में लड़ाने का काम करते हैं। इसलिए जनता का विश्वास इनसे उठ गया है जनता अब इन पर जनता विश्वास नहीं करती है।
READ MORE : ‘भाजपा अपनी सत्ता के सिवा किसी की सगी नहीं…’ Pahalgam Terror Attack पर अखिलेश ने कहा- खुद सुरक्षा घेरों में चलते वाले देशवासियों को मौत के मुंह में ढकेल देते हैं
2027 में बनेगी सपा की सरकार
ज्योति बाई फुले और सावित्रीबाई फुले पर आधारित “फुले” फिल्म पर सेंसर बोर्ड के द्वारा रोक लगाये जाने पर कहा कि जितने भी हमारे महा संत रहे हैं इन्होंने बहुजनों को सींचा है। यानी कि 85% बहुजनों को सींचने का काम किया। उन पर हुए उत्पीड़न को यह लोग दिखाना नहीं चाहते हैं। इसलिए फुले पर इनको रोक लगानी पड़ी। वहीं हमारी पार्टी के पीडीए ने मन बना लिया है कि अखिलेश यादव को वोट देंगे और 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें