अलीगढ़. यूपी पुलिस आए दिन अपने कारनामों के लिए चर्चा में रहती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने दरोगा दिनेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि दरोगा ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की है. साथ ही संबंध बनाने के एवज में मदद करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- ‘ऐसी मौत किसी की न हो…’, बाइक चलाते समय हुआ कुछ ऐसा, जमीन पर छटपटाने लगा युवक, VIDEO देखकर सहम जाएंगे

बता दें कि पूरा मामला हरदुआगंज थाने का है. जहां एक महिला अपने लापता पति को खोजने के लिए पुलिस से मदद मांगने थाने पहुंची थी. थाने पहुंचकर महिला ने दरोगा से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई. जिसे सुनने के बाद दरोगा ने कहा, मदद के बदले उसे शारीरिक संबंध बनाना होगा.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा अपनी सत्ता के सिवा किसी की सगी नहीं…’ Pahalgam Terror Attack पर अखिलेश ने कहा- खुद सुरक्षा घेरों में चलते वाले देशवासियों को मौत के मुंह में ढकेल देते हैं

इस पूरी बातचीत का ऑडियो महिला ने रिकार्ड कर लिय़ा. जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. महिला ने मामले को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है और इच्छा मृत्यु की मांग की है. मामला सामने आने का बाद सीओ अतरौली मामले की जांच कर रहे हैं.