फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के बेटे राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपनी सौतेली बहन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पति और जीजा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बारे में बात किया है. इंटरव्यू में राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने कहा वो नहीं जानते कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कैसे एक्टर हैं लेकिन वो एक बेस्ट फादर हैं. अपनी बेटी राहा का बहुत ख्याल रखते हैं और मेरी सौतेली बहन की बहुत इज्जत करते हैं.

बेस्ट पिता हैं रणबीर

बता दें कि राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने इंटरव्यू में कहा कि ‘रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक बहुत अच्छे पिता हैं. मुझे लगता है ये सबसे अहम बात है. एक आदमी को ऐसा ही होना चाहिए. मैं उनके इस रूप की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं.’ रणबीर की एक्टिंग के बारे में राहुल ने कहा- मुझे नहीं पता एक्टिंग क्या है, मुझे समझ नहीं आता है, एक्टिंग क्या है. एक्टर कौन है, एनिमल कौन है, कपूर कौन है?

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने आगे कहा- मुझे इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो एक अच्छे पिता है, बस यही मायने रखता है. वो अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं. मैंने सौतेली बहन की इज्जत करते हैं. बाकी बातें तो एक्स्ट्रा हैं.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के सौतेली भाई राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने बताया कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जब फिल्म एनिमल की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने कुछ सवालों के लिए उन्हें फोन किया था. राहुल ने कहा- जब वो एनिमल की तैयारी कर रहे थे तो उन्होंने मुझे फोन किया था और कुछ सवाल पूछ रहे थे. वो अबु धाबी वेपंस ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे. उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या वो जगह ठीक है. मैं उसे बचपन से जानता हूं. वो बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ता था और मैं आर्य मंदिर में.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

पॉडकास्ट इंटरव्यू में बात करते हुए राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बारे में बात करते हुए कहा, “आलिया के साथ उनका रिश्ता ऐसा नहीं है कि वह उनके घर अचानक जा सकें. मेरे और उनके बीच अच्छे संबंध हैं. वह अब एक मां हैं. वह बहुत सफल हैं और कोई भी व्यक्ति फोन उठाकर यह नहीं कह सकता कि मैं आपसे मिलने आ रहा हूं. मैंने कभी किसी को यह बात नहीं बताई. मैं एक प्रोटोकॉल बनाए रखना पसंद करता हूं. मैं उनके लिए खुश हूं. उन्हें एक अच्छा पति मिला है. वह एक अच्छी मां हैं और वह मेरी दूसरी सौतेली बहन शाहीन की बहुत अच्छी तरह से देखभाल कर रही हैं, जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं.”