सुरेश पातरागिरी, बीजापुर। गलगम और नडपल्ली की पहाड़ियों में बीते 30 घंटों से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. नक्सलियों के हमले में दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर रेफर किया गया है. मोर्च पर जवान कमजोर नहीं पड़े, इसके लिए हेलीकॉप्टर के जरिए पानी और रसद पहुंचाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले के दौरान छत्तीसगढ़ के चार दोस्त परिवार के साथ पहलगाम में थे मौजूद, भाजपा पार्षद ने पति और बच्चों के साथ लॉज में छिपकर बचाई जान…

सुरक्षाबल ने नक्सलियों को चैन की सांस नहीं लेने देने का फैसला लिया है. गलगम और नडपल्ली की पहाड़ियों में जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है. बताया जा रहा है मौके पर सौ से ज्यादा नक्सली मौजूद हैं, जिनमें बड़े लीडर भी शामिल हैं. दोनों ओर से जारी गोलीबारी में बड़ी संख्या में नक्सलियों के हताहत होने की खबर है, जिसकी पुष्टि मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सर्चिंग के दौरान ही हो पाएगी.

इस बीच नक्सली और पुलिस के जवानों के बीच चल रहे जबरदस्त मुठभेड़ की वजह से गलगम, नडपल्ली और आस-पास के इलाकों में डर का माहौल बना हुआ है. रातभर से जंगल में गोली की आवाज गूंजती रही.