शब्बीर अहमद, भोपाल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इस जघन्य घटना को लेकर मध्य प्रदेश में भी काफी गुस्सा है। इसे लेकर हिंदूवादी संगठन, मुस्लिम समाज ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया और आतंकवादियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
राजधानी में हिंदू संगठन और जय हिंद सेना ने जलाया पुतला
राजधानी भोपाल में पहलगाम आतंकी घटना को लेकर हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतरे। पाकिस्तान का पुतला जलाकर जमकर विरोध किया। हिंदू संगठनों ने केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई की जाए जो आने वाली पुश्ते याद रखें। वहीं भारत माता चौराहे पर जय हिंद सेना की तरफ से पाकिस्तान का पुतला जलाया गया।
ये भी पढ़ें: भगवान की कृपा है… पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बचे MP के कांग्रेस नेता, भागते समय बनाया VIDEO

मुस्लिम समाज ने भी किया पुतला दहन
इधर, भोपाल के चार बत्ती चौराहे पर मुस्लिम समाज ने भी सड़कों पर उतरकर आतंकी घटना का विरोध किया। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।
कड़े कदम उठाने की मांग
इंदौर में हिंदू संगठन के नेता संतोष शर्मा ने आतंकी घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कलमा सुनने नहीं आए थे। सनातनियों को नाम पूछ पूछ कर मारा गया।
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले में मारे गए सुशील के घर पहुंची जोबट विधायक, सरकार से एक करोड़ आर्थिक सहायता की मांग, इंदौर कलेक्टर बोले- हर संभव मदद की जाएगी
आतंकी हमले में 26 की मौत
आपको बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल है। जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने पहले नाम पूछा और फिर गोलियों से भून डाला।
ये भी पढ़ें: ‘क्या कर रहे हैं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ?’, MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने अजीत डोभाल पर उठाए सवाल, कहा- पठानकोट, ऊरी, पुलवामा और अब पहलगाम!
MP के LIC अफसर को भी मारी गोली
इस हमले में मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ सुशील कुमार नथानियल की भी जान चली गई। वहीं उनकी बेटी आकांक्षा के पैर में गोली लगी है। वे चार दिन पहले ही अपनी पत्नी जेनिफर का जन्मदिन मनाने के लिए बेटी आकांक्षा (30) और बेटे आस्टन (21) के साथ कश्मीर गए हुए थे। सुशील की पत्नी जेनिफर खातीपुरा के सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। वहीं घायल आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करती है। सुशील का परिवार वर्तमान में इंदौर के वीणा नगर में रहता है। वे मूल रूप से अलीराजपुर के जोबट के रहने वाले है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें