कुमार इंदर, जबलपुर. कृषि विभाग के संयुक्त मोर्चे ने अपनी लंबित मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. यह ज्ञापन पिछले 9 अप्रैल से चल रही सांकेतिक हड़ताल के बीच पेश किया गया. कर्मचारियों ने 21 अप्रैल को सांकेतिक विरोध और 22 अप्रैल को सामूहिक हड़ताल का आयोजन किया था.

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो वे 1 मई से सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लेंगे. इनमें खासतौर पर वर्षों से रुके पड़े पदोन्नति और वेतनमान की मांग शामिल है. इधर, कृषि संघ के संभागीय अध्यक्ष नमिता श्रीवास्तव और कृषि अधिकारी सुनील निगम ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- लगता है दांव उलटा पड़ गया! रिश्वत लेते पकड़ाए CMO ने शिकायतकर्ता पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- बेटे का विभाग बदला तो रचा षड्यंत्र

उनका कहना है कि 30 अप्रैल तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. अगर इस बीच उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो कर्मचारी 1 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. उनका यह भी कहना है कि सरकार को समस्याओं का समाधान शीघ्र करना चाहिए. बता दें कि अगर कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं, तो विभाग में काम ठप्प पड़ जाएगा.

इसे भी पढ़ें- MP में नहीं थम रहा हर्ष फायर का चलन: शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन ने की हर्ष फायरिंग, Video वायरल, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H