Skin Care Tips After Sun Exposure: गर्मियों में धूप से लौटने के बाद स्किन की खास देखभाल ज़रूरी होती है, वरना टैनिंग, जलन और ड्रायनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं. लेकिन कुछ आसान और असरदार स्टेप्स को अपनाकर आप अपनी स्किन को रिफ्रेश और ग्लोइंग बना सकते हैं. आइए जानते हैं वे 5 असरदार टिप्स जो धूप से लौटी थकी हुई स्किन को तुरंत राहत देते हैं.

Also Read This: Natural Drinks for Heat Stroke: गर्मियों में लू से बचने के लिए पिएं ये 7 नेचुरल ड्रिंक्स, तेजी से मिलेगा आराम…

1. ठंडे पानी से चेहरा धोएं (Skin Care Tips After Sun Exposure)

घर आते ही सबसे पहले चेहरा ठंडे पानी से धोएं. यह स्किन का तापमान कम करता है और तुरंत राहत देता है. चाहें तो गुलाबजल और ठंडे पानी को मिलाकर चेहरे पर स्प्रे भी कर सकते हैं.

2. एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा में कूलिंग और हीलिंग गुण होते हैं, जो स्किन को ठंडक पहुंचाते हैं. फ्रेश एलोवेरा जेल को सीधे चेहरे और हाथ-पैरों पर लगाएं.

3. टमाटर या खीरे का रस लगाएं (टैन रिमूवर) (Skin Care Tips After Sun Exposure)

टमाटर या खीरे का रस स्किन को डिटॉक्स करता है और टैन हटाने में मदद करता है. कॉटन की मदद से रस को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10–15 मिनट बाद धो लें.

4. दही और बेसन का फेसपैक लगाएं

1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाकर फेसपैक बनाएं. यह न केवल टैन हटाता है बल्कि स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बनाता है.

5. मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं (Skin Care Tips After Sun Exposure)

चेहरा धोने और फेसपैक लगाने के बाद स्किन को हाइड्रेट करना बहुत ज़रूरी है. हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं और यदि दोबारा बाहर जाना हो, तो SPF युक्त सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं.

Also Read This: 5 Refreshing Raita Recipes: गर्मी में बनाकर खाएं ये पांच तरह के रायते, खाने का स्वाद होगा दोगुना…