रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए समता कॉलोनी निवासी दिनेश मिरानिया को आज सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. राजधानी रायपुर के नेताजी चौक, कटोरा तालाब में मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को नमन किया गया. इस आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान गई, जिसमें रायपुर के दिनेश मिरानिया भी शामिल थे.


सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा कि कायर आतंकी संगठनों ने निर्दोष पर्यटक पर हमला किया, उसकी हम निंदा करते हैं. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ के साथ पार्षद अमर गिदवानी, डॉ. एन. डी. गजवानी, सुनील कुकरेजा, नितिन कृष्णानी, राहुल चंदानी, तेजकुमार बजाज, धनेश मटलानी, रितेश वाधवा, मनोहर चंदानी, डॉ. गोपाल चावला, मनीष पंजवानी, चंदर देवानी, महेश खिलनानी, आकाश बजाज और अनिल ज्योतसिंघानी सहित कई समाजजन उपस्थित रहे.
रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने निकाला कैंडल मार्च
कोराबारी दिनेश मिरानिया की आतंकियों के हाथों मौत से तमाम वर्गों में दुख और रोष है. रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शांति और एकता का संदेश लेकर आज कैंडल मार्च निकाला. रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी और सचिव अनिल दुग्गड ने कहा कि कैंडल मार्च का उद्देश्य हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देना और शांति एवं सौहार्द का संदेश फैलाना है.

उन्होंने कहा कि इस मार्च के माध्यम से हम समुदाय को एकजुट कर सकते हैं, और शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं. उन्होंने सभी से कैंडल मार्च में पहुंचकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनुरोध किया है. मौन कैंडल मार्च शाम 5.30 बजे अरिहंत कंपलेक्स संजय गांधी चौक से शुरू होकर लायंस क्लब, गुरु नानक चौक पहुंची.

गुरुवार सुबह निकलेगी अंतिम यात्रा
कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर नई दिल्ली से विमान द्वारा बुधवार रात 9 बजे रायपुर पहुंचने की संभावना है. उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 9 बजे समता कॉलोनी स्थित निवास से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए निकाली जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक