देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता का परिचय दिया। मुख्यमंत्री ने जनपद उधमसिंह नगर के बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुदृढ़ीकरण की घोषणा की और दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए।
1013.95 लाख की धनराशि स्वीकृत
मुख्यमंत्री की घोषणा के महज दो घंटे के भीतर शासन द्वारा आदेश निर्गत कर यह स्पष्ट कर दिया गया कि राज्य सरकार केवल घोषणाएं ही नहीं करती, बल्कि उन पर तत्परता से अमल भी करती है। राज्य योजना के अंतर्गत जैतपुर-धनौरी मार्ग (किमी 1 से 9) के डी.बी.एम. एवं बी.सी. कार्यों द्वारा सुधारीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 1013.95 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।
READ MORE : दूल्हे के दोस्तों ने की ऐसी हरकत, शादी समारोह में छिड़ गई जंग, जुड़ने से पहले टूट गया रिश्ता, VIDEO VIRAL
छात्रों को किया सम्मानित
इस दौरान मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री ने थलीसैंण क्षेत्र में 10वीं व 12वीं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों, उद्यमियों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। राजकीय क्रांति दिवस मेले में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें