कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पहलगाम घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि यह एक जघन्य अमानवीय अपराध है और ऐस अपराध करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. जिस तरह चूहा को बिल से निकाल कर मारा जाता है, उस तरह ही इन आतंकवादियों को मारा जाएगा.
‘कठोर कार्रवाई की जाएगी’
केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है. यह घटना होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे से वापस लौटे हैं और तुरंत इस घटना का संज्ञान गृह मंत्री अमित शाह से भी लिया है. किस तरह से आतंकवादी को खत्म जम्मू कश्मीर में किया जाएगा. इसका भी रणनीति केंद्र में बैठी हुई सरकार बना रही है. निश्चित तौर पर कठोर कार्रवाई आतंकवादी के खिलाफ की जाएगी.
‘बिहार की राजनीति में आए कोई बात नहीं है’
वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि चिराग पासवान बिहार की राजनीति में आना चाहते हैं इसको लेकर जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया और कहा कि बिहार की राजनीति में आए कोई बात नहीं है, लेकिन चीफ मिनिस्टीरियल पद को लेकर अगर वह बात करेंगे, तो बिहार में इस पद का कोई वैकेंसी नहीं है. एनडीए गठबंधन के लोग पहले ही मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के चेहरे को आगे कर दिए हैं. इसीलिए चिराग पासवान इस सोच को लेकर बिहार में राजनीति करने नहीं आए. यह अच्छा होगा.
‘एनडीए गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है’
उन्होंने एक तरह से चिराग पासवान को नसीहत भी दे डाली है और कहा है कि जिस तरह का बयान उनके पार्टी के लोग एनडीए गठबंधन में रहकर दे रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. केंद्र में बैठे हुए नरेंद्र मोदी और बिहार में सत्ता संभाले नीतीश कुमार लगातार देश और बिहार का विकास कर रहे हैं. एनडीए गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है, ऐसी स्थिति में अगर कोई इस गठबंधन में रहकर इधर-उधर का बात करता है, तो मेरे हिसाब से वह ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल की समन्वय बैठक आयोजित, कई मुद्दों पर बनी सहमति
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें