देहरादून. सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु का चयन भारत सरकार के पैनल के लिए हुआ है. इस पैनल में शामिल होना वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जाती है.

इससे संबंधित अधिकारी को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अतिरिक्त सचिव जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति का अवसर मिलता है. यह किसी भी अधिकारी के करियर में बड़ी जिम्मेदारी और प्रतिष्ठा का प्रतीक होता है.

इसे भी पढ़ें- ‘हम सनातनी और भाजपा केवल तनातनी’, हरीश का बड़ा बयान, कहा- जो परंपरावादी होगा वही सनातनी

बता दें कि रमेश कुमार सुधांशु 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं. साथ ही पर्यावरण विभाग के प्रमुख अधिकारी हैं.