रायपुर। छत्तीसगढ़ तेजी से देश के निवेश मानचित्र पर एक हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है. मुंबई में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से देश-विदेश के उद्योग जगत के दिग्गजों ने मुलाकात की और राज्य में वस्त्र, पर्यटन, स्वास्थ्य और इस्पात जैसे क्षेत्रों में निवेश की गहरी रुचि दिखाई. इस उच्चस्तरीय बैठक में साइज़ अप, आईएनबीडी टेक्स, स्विफ्ट मर्चेंडाइज, शाल्बी हॉस्पिटल, ललन ग्रुप, अरैया ग्रुप, प्राइड होटल्स और ग्रीनटेक सोल्युशंस के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

मुख्यमंत्री साय ने निवेशकों को राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024–30 की जानकारी दी, जिसमें सरल प्रक्रियाएं, पारदर्शिता और निवेश के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर निवेशक को हर स्तर पर सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है.

वस्त्र उद्योग में दिखी गहरी दिलचस्पी

आईएनबीडी टेक्स के निदेशक अजीत कुमार डालमिया ने नवा रायपुर में परिधान निर्माण इकाइयां लगाने की योजना साझा करते हुए 3 से 5 एकड़ भूमि की मांग की. स्विफ्ट मर्चेंडाइज और श्रीलंका के ललन ग्रुप ने भी छत्तीसगढ़ में वस्त्र निर्माण को लेकर सकारात्मक संकेत दिए. वहीं ऑनलाइन फैशन ब्रांड साइज़ अप ने राज्य में प्लस-साइज़ परिधान निर्माण यूनिट स्थापित करने की इच्छा जताई.

स्वास्थ्य क्षेत्र में नवा रायपुर बन सकता है नया मेडिकल हब

शाल्बी हॉस्पिटल के निदेशक शनाए विक्रम शाह ने नवा रायपुर में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल खोलने की रुचि दिखाई. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य अधोसंरचना को लगातार मजबूत किया जा रहा है और शाल्बी ग्रुप जैसी संस्थाओं की भागीदारी से सेवाओं में और सुधार होगा.

अरैया ग्रुप करेगा लक्जरी हॉस्पिटैलिटी में निवेश

अरैया ग्रुप के मुख्य व्यवसाय अधिकारी अक्षय कुलकर्णी ने छत्तीसगढ़ के पर्यटन क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता को वैश्विक लक्जरी हॉस्पिटैलिटी से जोड़ना चाहते हैं. इसके लिए समूह राज्य में लक्जरी पर्यटन और परिवहन के क्षेत्र में दीर्घकालिक निवेश की योजना पर विचार कर रहा है.

पर्यटन नीति ने खींचा प्राइड होटल्स का ध्यान

वहीं प्राइड होटल्स के निदेशक सत्येन जैन ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर पर्यटन क्षेत्र में निवेश की रुचि जताई. उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की स्थिर नीति और विविधतापूर्ण सांस्कृतिक विरासत पर्यटन उद्योग के लिए असाधारण अवसर प्रदान करती है.” मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को प्रोत्साहन दे रही है, जिसमें भूमि आवंटन में प्राथमिकता और पर्यटन क्लस्टर्स की सुविधा जैसी पहल शामिल हैं.

हरित इस्पात संयंत्र से मिलेगा रोजगार

ग्रीनटेक सोल्युशंस के निदेशक एम. प्रसाद रेड्डी ने राज्य में 1245 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत इस्पात संयंत्र स्थापित करने की योजना प्रस्तुत की. इस परियोजना से 500 से अधिक रोजगार सृजित होंगे. रेड्डी ने बताया कि उनकी संस्था हरित प्रौद्योगिकी आधारित, लागत प्रभावी समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है.

मुख्यमंत्री का निवेशकों को संदेश

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निवेश के लिए सबसे अनुकूल राज्य बनकर उभरा है. हमारी नई औद्योगिक नीति सरल, पारदर्शी और निवेशकों के लिए लाभकारी है. यहां बिजली, पानी, जमीन, कुशल श्रमिक और लॉजिस्टिक की कोई कमी नहीं है. राज्य सरकार हर निवेशक को हर स्तर पर सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है.