अभिषेक सेमर, तखतपुर. बिलासपुर जिले के तखतपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां ग्राम की महिला कोटवार ने सुशासन तिहार में आवेदन देकर सरकार से स्कूटी की मांग की है. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.

दरअसल, सुशासन तिहार शिविर के दौरान ग्राम पंचायत केकती की महिला कोटवार रुही बाई ने एक आवेदन के माध्यम से बताया कि गांव में मुनादी करने के लिए उन्हें रोज लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. गांव बड़ा होने के कारण पैदल मुनादी में काफी समय और मेहनत लगती है. ऐसे में यदि उन्हें स्कूटी उपलब्ध कराई जाती है तो काम भी आसानी से हो सकेगा और समय की भी बचत होगी.

महिला कोटवार की यह मांग ना सिर्फ प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बना है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने इसे एक व्यावहारिक और सशक्त पहल बताया है. फिलहाल प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सुशासन तिहार शिविर में इस तरह के आवेदन का सामने आना निश्चित ही यह दर्शाता है कि जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मियों को किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

उच्च अधिकारियों को भेज दिया है आवेदन : तहसीलदार

इस मामले में तहसीलदार पंकज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुशासन तिहार मनाया जा रहा, जिसमें ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर आवेदन किए हैं. एक आवेदन में ग्राम पंचायत केकती के महिला कोटवार ने स्कूटी की मांग की है. उनके आवेदन को आगे की कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है.