लखनऊ. CM योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार सिंह के खिलाफ आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने लोकायुक्त में शिकायत की है. मृत्युंजय कुमार सिंह पर आरोप है कि लाखों लोगों का पैसा लेकर भागे भगोड़े राशिद नसीम की सब्सिडरी कम्पनी भाव्या ब्रॉडकास्ट से 5 करोड़ अपनी कम्पनी में लिए थे.
इसे भी पढ़ें- ‘सुनो थोड़ा ध्यान इधर भी लगा लो! अगर उम्र बढ़ने का रिचार्ज खत्म नहीं कराना तो…,’ लेडी कॉप ने अनोखे अंदाज में लोगों से की ये अपील
बता दें कि योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने सरकारी पते 30 राजभवन कॉलोनी पर अपनी कम्पनी MSB creations का रजिस्ट्रेशन करवाया था. मृत्युंजय ने अपने रहते हुए ही भाव्या ब्राडकास्ट के एक डॉयरेक्टर को अपनी कम्पनी MSBcreations में डॉयरेक्टर बनाया था और आज भी मृत्युंजय कुमार की ही email ID दस्तावेज़ों में दर्ज है.
इसे भी पढ़ें- योगी’राज’ में UP का ये कैसा हाल? घर में घुसकर दरिंंदे ने दलित किशोरी से किया रेप, मां पहुंची तो की ये हरकत…
अमिताभ ठाकुर ने शिकायत में कहा है कि हजारों निवेशकों से हजारों करोड़ रुपए ठगने वाले साइन सिटी पर लगभग 550 मुकदमे दर्ज हुए, लेकिन इन मुकदमों में यूपी पुलिस ने जांच ढीली की, जिसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कई बार उन्हें फटकार लगाई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें