Bihar Top News Today 23 April: बिहार में आज यानी सोमवार 23 अप्रैल 2025 को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं, तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं, अब तक की बड़ी खबरों पर… 

कल बिहार दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 24 अप्रैल को बिहार का दौरा करेंगे. वे मधुबनी जाएंगे और सुबह करीब 11:45 बजे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वे 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे.

भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का बदला टाइम 

राजधानी पटना में बढ़ते तापमान को देखते हुए पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिला के सभी विद्यालयों को 30 अप्रैल तक पूर्वाह्न 11:45 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. 

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल की समन्वय बैठक आयोजित 

सुपौल जिले के कौशकी भवन वीरपुर के सभागार में बुधवार को भारत-नेपाल जिला समन्वय समिति के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में द्विपक्षीय वार्ता के लिए भारत के सीमावर्ती जिले सुपौल एवं सीमा से सटे नेपाल प्रभाग के सुनसरी एवं सप्तरी जिले के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. 

साढ़े 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म

मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बच्ची के होश आने पर उसने रोते हुए कहा कि पड़ोस के भैया ने मेरे साथ गलत काम किया. बताया जा रहा है कि आंगन में खेल रही बच्ची को छत पर ले जाकर उससे दरिंदगी की गई और इस दौरान बच्ची चीखती-चिल्लाती रही. मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, एसकेएसमीएच में घायल बच्ची इलाजरत है.

पहलगाम अटैक के बाद बिहार में अलर्ट 

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है. एसएसबी (SSB) के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ बॉर्डर पर चौकसी बरत रहे हैं और भारत में आने वाले और नेपाल जाने वाले लोगों की सख्ती से जांच की जा रही है.

बिहार के राजगीर सफारी का समय बदला 

बिहार में भीषण गर्मी पड़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में पटना, नालंदा, गया, बक्सर, औरंगाबाद, गोपालगंज का पारा 40 डिग्री के पार चला गया. इस भीषण गर्मी को देखते हुए राजगीर में स्थित जू सफारी और नेचर सफारी के संचालन समय में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. अब 24 अप्रैल से ये दोनों सफारी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुली रहेंगी. 

बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आयोजित ऐतिहासिक एयर शो कार्यक्रम में शामिल हुए CM नीतीश 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस पर भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए. सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बने कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री ने भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम द्वारा किए गए अलग-अलग प्रदर्शन और करतब को देखा. इस अवसर पर दोनों डिप्टी सीएम समेत अन्य कई नेता और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

अवैध खनन पर में चलाया बड़ा हथौड़ा 

गया जिले में अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन ने छापेमारी कर 14 ट्रैक्टर जब्त कर 70 लाख रुपये से अधिक लगाया गया जुर्माना लगाया है. अवैध खनन को लेकर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा छापेमारी का ये कार्रवाई की गई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी अवैध बालू खनन में लगे ट्रैक्टर जब्त कर लिया और ट्रैक्टर मालिकों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी 

बिहार के लोगों के लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. सहरसा के लोगों को नई ट्रेन मिली है. जिससे अब यहां के यात्रियों का मुंबई तक का सफर अब सस्ता और आरामदायक होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल 2025 को सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), मुंबई के बीच देश की तीसरी और वर्जन 2.0 में अपग्रेडेड ‘अमृत भारत ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन के चलने से क्षेत्रीय यात्रियों को भी अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा. 

जेपी गंगा पथ के उत्तर में गंगा किनारे दीघा से कलेक्टर तक बनेगा 6 किलोमीटर लंबा उद्यान 

बिहार सरकार अब जेपी गंगा पथ के उत्तर में गंगा किनारे दीघा से कलेक्टर तक 6 किलोमीटर लंबा उद्यान बनाने जा रही है. इसको लेकर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. अधिकारियों के मुताबिक सूर्य किरण विमानों के शो जैसे-जैसे कार्यक्रमों के लिए खुली जगह की जरूरत है. साथ ही राजनीतिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी मैदान की आवश्यकता होती है. इसी को ध्यान में रखकर नया समग्र उद्यान 2 का प्रस्ताव बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का बदला टाइम, पढ़े पूरी खबर…