कुंदन कुमार, पटना. राजधानी पटना समेत बिहार के 12 जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक इसमें कहीं भी राहत नहीं मिलने का आस दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि बुधवार को पटना में 34 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से पछुवा गर्म हवा चलती रही. हवा के रुख के बदलाव से सुखी गर्म हवा के थपेड़े के कारण सुबह 8 बजे से ही उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं.

12 जिलों में 40 के पार पहुंचा पारा

पटना सहित 12 जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल तक राज्य के 10 से 15 जिलों में लू चलेगी. अभी 3 दिनों तक पछुवा हवा ही चलेगी. इस दौरान दिन में लोगों की भीषण गर्मी सताएगी. हालांकि रात के समय में लोगों को इससे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.

15 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 26 अप्रैल को फिर से मौसम में बदलाव होने जा रहा है. हालांकि इसका असर 29 अप्रैल तक रहेगा. आज की बात करे तो 24 अप्रैल को 15 जिलो में तेज गर्म हवा के साथ लू चलने की संभावना है. वही 28 अप्रैल से तापमान में थोड़ी गिरावट होने की संभावना है. फिलहाल पटना समेत राज्य के 12 जिले में हीट वेव बढ़ता ही चला जा रहा है, जिसे देखते हुए बिहार सरकार ने सभी स्कूलों को 11:45 तक बंद करने का आदेश दे दिया है.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: पहलगाम आतंकी हमले के बीच आज मधुबनी में होंगे PM मोदी, पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित, सभी जिलों के SP को सतर्क रहने का निर्देश