PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 24 अप्रैल को बिहार का दौरा करेंगे. वे मधुबनी जाएंगे और सुबह करीब 11:45 बजे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वे 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे. गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

आने वाली है जुमलों की बारिश- रोहिणी

पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बड़ा बयान दिया है. रोहिणी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, ‘आज आने वाली जुमलों की बारिश , फरेब के थपेड़ों और झूठ की आंधी से बचें. सूचना बिहार के हित में जारी.’

वहीं, राजद ने भी पीएम मोदी के मधुबनी दौरे को लेकर तंज कसा है. राजद ने कल देर शाम एक्स पर लिखा कि, पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों की चिता में अभी आग भी नहीं लगी है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री कल बिहार आकर चुनावी प्रचार और भाषण करेंगे. क्योंकि बिहार में इस वर्ष चुनाव है.

राजद ने बताया अघोषित आपातकाल

राजद ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, नीतीश-बीजेपी सरकार BDO, DTO, DM, SP इत्यादि पर भीड़ लाने का अत्यधिक दबाव बना रही है. सरकार के आदेश पर अधिकारी भीड़ जुटाने और लाने के लिए पंच, सरपंच, वार्ड, समिति और मुखिया को डरा-धमका रहे है. उन्हें मधुबनी जाने के लिए बाध्य किया जा रहा है. यह अघोषित आपातकाल है. गरीब राज्यों का पैसा राजनीतिक कार्यक्रम के लिए बहाया जा रहा है.

पीएम के स्वागत में नहीं बजेंगे ढोल-नगाड़े

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए अंत समय में पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. पीएम मोदी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मधुबनी आएंगे और तय समय पर ही वो जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हालांकि इस दौरान सभा स्थल मंच पर उनके स्वागत को लेकर कोई कार्यक्रम नहीं होगा.

इस दौरान स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें फूल-माला या कोई स्मृति चिन्ह नहीं भेंट किया जाएगा. इसके साथ ही उनके स्वागत को लेकर कोई ढोल-नगाड़ा भी नहीं बजेगा. इसके बजाय पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को सादगी के साथ मनाने का फैसला लिया गया है. इस बात की जानकारी जदयू नेता ललन सिंह और संजय झा ने दी है.

ये भी पढ़ें- जानें चुनाव से पहले कितना खास है PM मोदी का मधुबनी दौरा? मिथिलांचल की धरती से NDA का चुनावी शंखनाद, बिहार को मिलेगी बड़ी सौगात