Saifullah Kasuri VIDEO: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के मास्टरमाइंडर लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने वीडियो जारी किया है। इसमें उसने हमले की निंदा की है और कहा कि वह इसका जिम्मेदार नहीं है। साथ ही सैफुल्लाह कसूरी ने भारतीय मीडिया और भारतीय सरकार पर कई आरोप लगाए हैं।

गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली, ‘ISIS कश्मीर’ नाम के संगठन ने टीम इंडिया के हेड कोच को दी धमकी, शिकायत दर्ज

दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर कदम उठाए हैं। पाकिस्तान को अब भारत के एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है। इससे पाकिस्तान के हुक्कमरानों समेत आतंकियों को भारत की कार्रवाई का डर सता रहा है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के पीछे लश्कर ए तैयबा के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी का हाथ बताया जा रहा है। भारत के एक्शन के बाद कसूरी ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उसने हमले की निंदा की है और कहा कि वह इसका जिम्मेदार नहीं है।

RBI का बच्चों के लिए खास तोहफा; अब 10 साल के बच्चे भी खुद चला सकेंगे बैंक अकाउंट, नया नियम 1 जुलाई से होगा लागू

कसूरी ने वीडियो में कहा, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है, ”हम इसकी निंदा करते हैं। इस हमले की आड़ में हिन्दुस्तान की मीडिया ने मुझे जिम्मेदार ठहराया है। पाकिस्तान पर भी इल्जाम लगाया है। यह अफसोसनाक बात है. हिन्दुस्तान पाकिस्तान को तबाह करना चाहता है। वो एक जंगी दुश्मन है। उसने कश्मीर में 10 लाख की फौज भेजकर जंग का माहौल बना दिया है।

FIITJEE के मालिक डीके गोयल पर ED का बड़ा एक्शन, दिल्ली-नोएडा समेत 10 ठिकानों पर मारे छापे

मास्टरमाइंड कसूरी ने भारत पर लगाया आरोप

कसूरी का कहना है कि भारत ने खुद ही पहलगाम में हमला करवाया है। वही इसका जिम्मेदार है। यह उसकी साजिश है। पाकिस्तान का इससे कोई लेनादेना नहीं है।

भारत के एक्शन से बिलबिलाया पाकिस्तानः सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कदम न उठाने की अपील की, पीएम शहबाज ने आज बुलाई बैठक

पहलगाम हमले के बाद भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन –

बता दें कि हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ पांच सख्त फैसले लिए गए। भारत ने पाक पर पंच प्रहार करते हुए सिंधु जल समझौता, बाघा अटारी बॉर्डर बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, हाई कमीशन से डिफेंस एडवाइजर्स हटाने और पाक से अपने डिफेंस एडवाइजर्स वापस बुलाने का फैसला लिया है। भारत के पंच प्रहार के बाद पाकिस्तान को भारत के एयर स्ट्राइक या सर्जिकल स्ट्राइक (सर्जिकल स्ट्राइक) करने का डर सताने लगा है। भारत के फैसले से बाद पाकिस्तान बिलबिला गया है। पाकिस्तान ने बय़ान जारी कर भारत से स्ट्राइक जैसा कदम न उठाने की अपील की है। वहीं आज पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है।

पहलगाम आतंकी हमलाः सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को लेकर बनेगी एक राय, राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों से की बात

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले 

  1. सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद किया जाएगा। इस कदम से दोनों देशों के बीच सीमित रूप से होने वाली आवाजाही भी पूरी तरह से रुक जाएगी।
  2. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में लिए गए दूसरे बड़े फैसले के तहत भारत ने पाकिस्तान में मौजूद अपने दूतावास को बंद करने का निर्णय लिया है। यह फैसला भारत-पाकिस्तान के कूटनीतिक संबंधों में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है।
  3. तीसरे निर्णय के तहत भारत ने सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को निलंबित कर दिया है, जिससे पाकिस्तान को जल संसाधनों के स्तर पर गंभीर प्रभाव झेलना पड़ सकता है।
  4. चौथे फैसले के तहत भारत सरकार ने देश में मौजूद सभी पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है।
  5. पांचवां और अंतिम बड़ा फैसला यह लिया गया है कि अब किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत का वीजा जारी नहीं किया जाएगा। यह कदम द्विपक्षीय संबंधों में अभूतपूर्व सख्ती को दर्शाता है।

पहलगाम आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरीः धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारी गोली, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m