आज 23 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं.
मास्टर ब्लास्टर नाम से मशहूर सचिन को क्रिकेट के भगवान का दर्जा ऐसे ही नहीं दिया जाता
उन्होंने कई यादगार पारियां खेली और भारत का नाम वर्ल्ड में रौशन किया.
अपने 24 सालों के करियर में सचिन तेंदुलकर ने कई सारे रिकॉर्ड बनाए और तोड़े, चलिए जानते है...
18 दिसंबर 1989 को वनडे में डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी वनडे 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.
सचिन दुनिया में सबसे ज्यादा सालों तक वनडे क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज हैं, सचिन का वनडे करियर 22 साल 91 दिन का रहा.
सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर हैं, 1989 से 2013 तक सचिन ने कुल 664 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, इसमें 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 मैच शामिल है.
सचिन तेंदुलकर दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन ने 264 बार 50 से अधिक स्कोर बनाया है.
इनमें 100 शतक और 164 अर्धशतक हैं. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 119 बार, वनडे में 145 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है.
सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 664 मैचों में खेली 782 पारियों में 34357 रन बनाए हैं. इसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं.
गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली, ‘ISIS कश्मीर’ नाम के संगठन ने टीम इंडिया के हेड कोच को दी धमकी, शिकायत दर्ज