कानपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के आवास पहुंचे। जहां, योगी ने उनके परिजनों से मुलाकात की। सीएम ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शुभम की 2 महीने पहले शादी हुई थी और उन्हें पहलगाम में कायराना हमले में निशाना बनाया गया।
आतंकियों को सजा जरूर मिलेगी
सीएम योगी ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का भी उल्लेख किया और कहा कि अब आतंकियों के केस वापस लेने वाली सरकार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है और CCS की बैठक में कड़े फैसले लिए गए हैं। उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि आतंकियों और उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी। गृहमंत्री ने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया है और पीएम के नेतृत्व पर विश्वास रखने की अपील की।
READ MORE : Pahalgam Terror Attack में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत, पत्नी के साथ कर रहे थे घुड़सवारी, आतंकी ने नाम पूछा फिर सिर पर मार दी गोली

विषैले फनों को कुचलना जानते हैं
शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ऐसे विषैले फनों को कुचलना जानती है, जो देश की शांति भंग करने का प्रयास करते हैं। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी सीएम के साथ मौजूद रहे।

READ MORE : आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे CM योगी, परिजनों से कर रहे मुलाकात, व्यापारियों ने किया कानपुर बंद
योगी जी हमें कड़ा बदला चाहिए
शुभम की पत्नी ने मुख्यमंत्री से कहा कि आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी। योगी जी हमें कड़ा बदला चाहिए, आप इसका बदला लो। यह कहते हुए वह रोने लगी। सीएम योगी ने कहा कि यह हमला ताबूत पर आखिरी कील होगा। शुभम द्विवेदी की अंतिम यात्रा निकल गई है। थोड़ी देर में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें