पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. SAARC वीजा छूट के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं भारत में पहले से मौजूद ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को 1 हफ्ते के भीतर देश छोड़ना होगा. इसी बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का अब क्या होगा?
वैसे तो सीमा हैदर भारत बिना किसी वीजा या पासपोर्ट के पहुंची थी. उसका मामला अभी कोर्ट में लंबित है. सीमा हैदर ने भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी कर ली है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले में सीमा खिलाफ रिपोर्ट दायर करती है तो उन्हें बिना किसी वीजा या पासपोर्ट के भारत आने पर सजा भी हो सकती है या फिर वापस भी भेजा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर बनी मां : अस्पताल में दिया नवजात को जन्म, सचिन को मिली पहली संतान
गौरतलब है कि सीमा पब्जी खेलने वाले सचिन के प्यार में पाकिस्तान से 4 बच्चों सहित भारत आई थी. उसने नेपाल के रास्ते भारत तक का सफर तय किया था. जहां आकर सीमा हैदर ने सचिन मीणा से शादी कर ली. तब से सीमा हैदर भारत में ही रह रही है. अब देखना होगा कि क्या सीमा हैदर की पाकिस्तान वापसी होगी या नहीं.
इसे भी पढ़ें- ‘Seema Haider जिस्मफरोश औरत, पैसे के लिए करती है ये काम’, इसने किए कई हैरान कर देने वाले खुलासे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें