हेमंत शर्मा, इंदौर। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मध्य प्रदेश के इंदौर के सुशील नथानियल को ईसाई रीति रिवाज से दफनाया गया। परिजन अपनों के पार्थिव शरीर देखकर आंसू नहीं रोक पाए। सुशील की पत्नी ताबूत से लिपटकर फफक पड़ी। उन्होंने कहा कि मेरी जान बचाने के लिए अपने सीने पर गोली खाई। मैं अपने पति को जैसा लेकर गई थी वैसा वापस नहीं ला पाई।
बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए इंदौर के वीणा नगर निवासी सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर एयर इंडिया की फ्लाइट से इंदौर पहुंचा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सहित भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं आज गुरुवार को इंदौर के जूनी कब्रिस्तान में सुशील के पार्थिव शरीर को ईसाई रीति रिवाज से दफनाया गया।
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले में MP के LIC अफसर की भी मौत: आतंकियों ने गोलियों से भून डाला, बेटी के पैर में लगी गोली, संस्कृति बचाओ मंच ने पाकिस्तान पर की अटैक की मांग

पत्नी बोलीं- कलमा नहीं पढ़ने पर मार दी गोली
मृतक सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर ने कहा कि मैं मेरे पति को जैसा लेकर गई थी वैसा वापस नहीं ला पाई। मेरे पति ने मेरी जान बचाने के लिए अपने सीने पर गोली खाई। उन्होंने बताया कि तीन छोटी उम्र के लड़के थे, उन्होंने मेरे पति पर बंदूक अड़ाकर कर कहा कि कलमा पढ़ो। सुशील ने कहा कि मैं तो क्रिश्चियन हूं मुझे कलमा पढ़ना नहीं आता। उन्होंने बस इतना कहा और उनको धक्का दिया और सीने में गोली मार दी।
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: इंदौर पहुंचा सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर, CM डॉ मोहन समेत भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
नम आंखों से दी विदाई
सुशील के अंतिम दर्शन के वक्त गमगीन माहौल रहा। पत्नी अपने पति सुशील के ताबूत से लिपट गई और फफक फफक को रोने लगी। यह मंजर देख वहां मौजूद लोगों की आंखों से भी आंसू निकल पड़े। इस दौरान कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक रमेश मेंदोला मौजूद रहे। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब देशवासियों को एक होने की आवश्यकता है। वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर उन्होंने निशाना साधा हैं। सिलावट नेकहा कि ओझी मानसिकता को लेकर उन्हें देश से माफी मांगना चाहिए।
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले में मारे गए सुशील के घर पहुंची जोबट विधायक, सरकार से एक करोड़ आर्थिक सहायता की मांग, इंदौर कलेक्टर बोले- हर संभव मदद की जाएगी
पत्नी का जन्मदिन मानने गए, वापस नहीं लौटे
सुशील नथानियल अलीराजपुर जिले में स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे। वे चार दिन पहले ही अपनी पत्नी जेनिफर का जन्मदिन मनाने के लिए बेटी आकांक्षा (30) और बेटे ऑस्टिन (21) के साथ कश्मीर गए हुए थे। सुशील की पत्नी जेनिफर खातीपुरा के सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। वहीं घायल आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करती है। सुशील का परिवार वर्तमान में इंदौर के वीणा नगर में रहता है। वे मूल रूप से अलीराजपुर के जोबट के रहने वाले है।
ये भी पढ़ें: भगवान की कृपा है… पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बचे MP के कांग्रेस नेता, भागते समय बनाया VIDEO
आतंकी हमले में 27 की मौत
आपको बता दें कि मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने पहले नाम पूछा और फिर गोलियों से भून डाला। जम्मू-कश्मीर में साल 2019 के पुलवामा अटैक के बाद यह सबसे बड़ा हमला है। पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें