Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया भारत के प्रति अपना समर्थन जताने में कभी नहीं हिचकिचाते. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी उन्होंने भारत का पक्ष लिया और पाकिस्तान की नीतियों की कड़ी आलोचना की.
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश आक्रोशित है. भारतीय इस हमले का मुहंतोड़ जवाब देने की मांग पर अड़े हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद क्रिकेट जगत में भी आक्रोश है. हर कोई इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है और मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहा है. अब पाकिस्तान टीम के स्टार स्पिनर रहे दानिश कनेरिया ने इस घटना को लेकरपाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और गंभीर आरोप लगाए हैं.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी इस घटना पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर तीखा हमला बोला. कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अगर पाकिस्तान की पहलगाम आतंकी हमले में कोई भूमिका नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि आप अंदर से सच्चाई जानते हैं. आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे हैं, शर्म आनी चाहिए आपको.
कौन हैं दानिश कनेरिया? (Pahalgam Terror Attack)
दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए बेहद सफल स्पिन गेंदबाज माने जाते थे. एक समय वो टीम के नंबर 1 स्पिनर थे, लेकिन फिक्सिंग विवाद और टीम में धर्म के आधार पर भेदभाव के कारण उनका करियर जल्द ही खत्म हो गया. दानिश कनेरिया अब पाकिस्तान छोड़कर अमेरिका में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने कई बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भेदभाव और पॉलिटिक्स के खिलाफ खुलकर बोला है. ये खिलाड़ी कई मौकों पर भारत का सपोर्ट कर चुका है. दानिश ने अपने करियर बर्बाद करने के लिए शाहिद अफरीदी को जिम्मेदार ठहराया था.
कैसा रहा दानिश कनेरिया का क्रिकेट करियर?
भारतीय मूल के इस क्रिकेटर ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में दानिश कनेरिया ने 34.79 की औसत से 261 विकेट चटकाए थे, जबकि वनडे क्रिकेट में उनके नाम 15 विकेट दर्ज है. साल 2010 में इस खिलाड़ी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें