कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों के मन में भारी आक्रोश है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मुस्लिम समाज भी इस आतंकी नरसंहार के खिलाफ सड़क पर उतर आया है। शहर के फूलबाग चौराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। इस दौरान प्रशासन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद ग्वालियर में जिला वक्फ कमेटी के बैनर तले फूलबाग चौराहे पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। चौराहे पर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन कर इस घटना के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। पुतला दहन करने के बाद देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा गया।

ये भी पढ़ें: Indore में सुशील नथानियल का आखिरी सफर: ताबूत से लिपटकर फफक पड़ी पत्नी, कहा- मेरी जान बचाने अपने सीने पर खाई गोली, पहलगाम आतंकी हमले में गई थी जान

समाज के लोगों ने आतंकवादियों को मौत की नींद सुलाने के साथ ही पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की गई। जिला वक्फ बोर्ड कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली समेत प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि अब वक्त आ गया है जब आतंकियों का पूरी तरह से खात्मा कर दिया जाए और इसके साथ ही पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर यानी पीओके पर भारत कब्जा करें। पाकिस्तान आतंक को पनाह देता है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान की सांस ही रोक दें, ऐसे सख्त कदम उठाए जाने ही चाहिए।

ये भी पढ़ें: पहलगाम के मृतकों को आज अंतिम विदाई: पुणे में बेटी ने पिता को दी मुखाग्नि, गुजरात में पिता-पुत्र की साथ जली चिता, एमपी में पति के शव से लिपटकर रोई पत्नी, छत्तीसगढ़ के दिनेश का हुआ अंतिम संस्कार, रायपुर में पाकिस्तान के झंडे पर लोगों ने थूका

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H