Gopalganj Scooty Blast: बिहार के गोपालगंज में आज गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां, अचानक एक चलती स्कूटी में जोरदार विस्फोट हो गया. स्कूटी में विस्फोट होने से उसपर सवार दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जानकारी के अनुसार स्कूटी पर बारूद का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था.
चिंगारी से दो घरो में लगी आग
घटना थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास एनएच-531 की है, जहां बारूद से भरी चलती स्कूटी में विस्फोट होने से अफरातफरी मच गई. विस्फोट से निकली चिंगारी पास के दो झोपड़ियों में चली गई, जिससे घर भी आग की चपेट में आ गए. विस्फोट की वजह से कुछ समय तक सड़क पर आवागमन भी बाधित रहा, जिससे रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. हालांकि, दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
डिक्की में रखा था पटाखे वाला बारूद
पुलिस के मुताबिक, मीरगंज में एक पटाखा व्यवसायी के यहां काम करने वाला मिथुन सोनार अपनी भतीजी आरोही (2) को स्कूटी पर बैठाकर गोपालगंज से मीरगंज की ओर जा रहा था. सोनार ने स्कूटी की डिक्की में पटाखे वाला बारूद रखा था. गर्मी के कारण वृंदावन गांव के पास बारूद में विस्फोट हो गया, जिससे स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में मिथुन और उसकी भतीजी गंभीर रूप से झुलस गईं.
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हादसे में झुलसे हुए परिवार के लिए मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. प्रशासन की आश्वासन के बाद वे शांत हुए.
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पटाखा वाले बारूद में विस्फोट की घटना प्रतीत हो रही है.
ये भी पढ़ें- भूंजा खाने को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें