Mohammad Amir: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर मौका मिला, तो वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की जगह आईपीएल को चुनेंगे.
Mohammad Amir: इन दिनों भारत में जहां आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है तो वहीं पाकिस्तान में PSL की धूम है. भारत में होने वाले आईपीएल की धूम पूरे विश्व में रहती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग है. यहां पैसा, नाम, शोहरत सबकुछ मिलता है. यह इतना बड़ा मंच है जो किसी भी गुमनाम खिलाड़ी की किस्मत चमका देता है. इस लीग में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. पाकिस्तान को छोड़कर सभी देशों के खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने साफ तौर पर कह दिया है कि वो आईपीएल 2026 में खेलना चाहते हैं.
कैसे आईपीएल में हो सकती है मोहम्मद आमिर की एंट्री?
सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या मोहम्मद आमिर आईपीएल में खेल सकते हैं? इस सवाल का जवाब है कि हां ये संभव हो सकता है, क्योंकि उनकी पत्नी नरजिस खातून ब्रिटेन की नागरिक हैं और आमिर को भी जल्द ब्रिटेन का पासपोर्ट मिलने की उम्मीद है, अगर आमिर को आईपीएल 2026 से पहले ब्रिटेन की नागरिकता मिल गई तो फिर उनके लिए आईपीएल के दरवाजे खुल सकते हैं.
ये पाकिस्तानी खेल चुका है आईपीएल
आईपीएल उनके पहले पाकिस्तान क्रिकेटर अजहर महमूद ब्रिटिश नागरिकता हासिल करके आईपीएल खेल चुके हैं. अजहर ने 2012-2015 के बीच पंजाब किंग्स के लिए 23 मैच खेले थे. इसलिए आमिर की भी आईपीएल में एंट्री हो सकती है.
आमिर ने क्या कहा?
जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद आमिर ने कहा ‘अगर मुझे मौका मिला, तो मैं आईपीएल में जरूर खेलूंगा. यह मैं खुले तौर पर कह रहा हूं, लेकिन अगर मौका नहीं मिला, तो मैं पीएसएल खेलता रहूंगा. उन्होंने आगे कहा, अगले साल तक मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा, और अगर ऐसा हुआ तो मैं जरूर खेलूंगा.’
आईपीएल और पीएसएल में टकराव पर आमिर की राय
आमिर ने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि अगले साल आईपीएल और पीएसएल के बीच शेड्यूल का टकराव होगा. उन्होंने कहा, टअगर आईपीएल की नीलामी पहले होती है और मुझे चुना जाता है, तो मैं पीएसएल में नहीं खेलूंगा, लेकिन अगर पीएसएल का ड्राफ्ट पहले होता है, तो मैं पीएसएल में खेलने से पीछे नहीं हट सकता.’
आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन
आमिर ने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन लगा है. हालांकि, उन्होंने कहा, टहमारे कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल में कमेंट्री और कोचिंग कर चुके हैं. आमिर ने वसीम अकरम और रमीज राजा जैसे क्रिकेटरों का उदाहरण दिया, जो कोचिंग और कमेंट्री के जरिए आईपीएल से जुड़े रहे.
RCB है फेवरेट टीम
मोहम्मद आमिर ने ये भी कहा ‘विराट कोहली की वजह से आरसीबी मेरी पसंदीदा आईपीएल टीम है. विराट मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं. और विराट आईपीएल ट्रॉफी जीतने के हकदार हैं.’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें