पठानकोट। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पठानकोट जिले के अलावा पाक से जुड़ी भारतीय सीमा में पुलिस और सीमा सुरक्षा बल को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं। पठानकोट की सीमा सील कर दी गई है। राज्य के सभी प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


अमृतसर स्थित प्रसिद्ध दुर्ग्याणा मंदिर, श्री हरिमंदिर साहिब और रामतीर्थ में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। अमृतसर के मार्केट में भी अब सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वही कठुआ से बड़ी खबर यह सामने आई है कि वहां कई संदिग्ध नजर आए हैं।

जम्मू से लगा हुआ पठानकोट अब हाई अलर्ट में हैं। यहां बड़ी संख्या के सेना के जवान है, साथ ही सीमा को पूरी तरह से सिल कर दिया गया है। आने जाने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखी गई है। पठानकोट में पुलिस ने जम्मू संभाग के कठुआ को जोड़ने वाले सभी विकल्प मार्ग भी सील कर दिए हैं। यहां देर रात से ही पुलिस की ओर से विशेष नाकाबंदी कर जम्मू से आने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही है। पुलिस की ओर से जानकारी मिली हैं कि दो दिन पहले ही पठानकोट की सीमा से लगते जम्मू के कठुआ में संदिग्ध दिखाई दिए थे।

मंदिर में बड़ी सुरक्षा

बता दें कि श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में सुरक्षा कर्मी बढ़ा दिए गए हैं। यहां अब लगभग100 जवान तैनात है। इसके अलावा श्री हरिमंदिर साहिब की सुरक्षा में पुलिस बल की संख्या 150 और रामतीर्थ में सुरक्षा कर्मियों की संख्या दस से बढ़ा कर 20 कर दी गई है।