अलीगढ़. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे 2 लोगों को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘बेरहम बीवी’ के प्रताड़ना की दास्तां…बीमार पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, रोते हुए जो बात बताई जानकर बैठ जाएगा दिल
बता दें कि घटना थाना सासनीगेट क्षेत्र के मथुरा बाईपास हाइवे की है. जहां 2 लोग सड़क पर पैदल कहीं जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित कार ने दोनों को ठोकर मार दी. जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों को आता देख कार चालक मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- ‘मुझे शादी नहीं करनी’, दूल्हे की हरकत देख भड़क उठी दुल्हन, तोड़ा रिश्ता, जानिए आखिर ऐसा क्या कर दिया…
वहीं लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है. दोनों मृतकों की पहचान अशोक कुमार निवासी पंचनगरी और रामकिशोर निवासी आईटीआई रोड कासगंज के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें