लखनऊ. राजधानी में भीषण गर्मी का ऐहसास करने को मिल रहा है. गर्मी इतनी कि लोग घरों से निकलने के लिए कतराते नजर आ रहे हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए अब कक्षा 1 से आठवीं तक के बच्चों के स्कूल के समय में बदलाव करने का आदेश DM ने जारी किया है. जिसका पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘बेरहम बीवी’ के प्रताड़ना की दास्तां…बीमार पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, रोते हुए जो बात बताई जानकर बैठ जाएगा दिल

बता दें कि भीषण गर्मी की वजह से बच्चों के हित में स्कूल के समय में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. शुक्रवार से सभी स्कूलों का संचालन अगले आदेश तक सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक होगा. अभी तक लखनऊ में प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 तक विद्यालय संचालित किए जाते थे.

इसे भी पढ़ें- खूनी हाइवे पर दौड़ी मौतः अनियंत्रित कार ने 2 राहगीरों को रौंदा, मंजर देख लोगों की निकल गई चीख

इतना ही नहीं डीएम ने आदेश के जरिए ये भी कहा है कि विद्यार्थियों को बाहर खुले क्षेत्र में कोई भी गतिविधि न कराए जाए. इसका भी विशेश ध्यान रखने कहा है.