दिल्ली. भारत द्वारा कई तरह के प्रतिबंध लगाने के बाद पाकिस्तान की जनता की दाने-दाने तक को मोहताज हो गई है। पाकिस्तान में इस समय महंगाई का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पेट्रोल-डीजल के दाम तो छोड़िए दूध के दाम लगभग 200 रुपए पहुंच गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कराची डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन ने अचानक दूध के दाम में 23 रुपए लीटर तक दाम बढ़ा दिए हैं। इस भयंकर बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में दूध के दाम 180 रुपए तक पहुंच गए हैं।
बता दें कि पाकिस्तानी रुपये का वैल्यू भारतीय रुपये के मुकाबले करीब आधा ही है। महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता बढ़ती महंगाई की वजह से गुस्से में है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, एसोसिएशन ने कहा कि सरकार से उसने पहले कई बार अनुरोध किया था कि दाम बढ़ाया जाए लेकिन सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसे खुद यह निर्णय लेना पड़ा।
एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने कहा कि वे इस मामले में किसी दखल के लिए अधिकारियों से मिले थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। चारे का दाम कई गुना बढ़ चुका है और ईंधन की कीमतें भी काफी बढ़ गई हैं।
दूसरी तरफ, प्रशासन ने एसोसिएशन के इस कदम को गलत बताया है और महंगा दूध बेचने वाले खुदरा विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने दूध के दाम 94 रुपये प्रति लीटर तय किया है।
इसके बावजूद खुदरा विक्रेता 100 से 180 रुपये लीटर तक के रेट में दूध बेच रहे हैं। प्रशासन ने कहा कि सभी डिप्टी कमिश्नर्स से कहा गया है कि वे महंगे दामों पर दूध बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त एक्शन लें। एक दुकानदार को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है।