दिल्ली. भारत में आपको भिखारी हर ट्रैफिक सिग्नल में पर मिल जाएगें। इन भिखारी को देखकर आपने कभी न कभी 2-4 रुपए दिए होंगे।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भिखारी के बारे में बताने जा रहे जिसकी कमाई जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे। हम बात कर रहे हैं चीन के एक भिखारी की जो हर महीने भीख मांग कर लाखों रुपए कमाता है। हर महीने उसके पास इतने नोट इकठ्ठा हो जाते हैं कि उन्हें गिनने के लिए इस शख्स को बाहर से लोगों को बुलाना पड़ता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भिखारी हर महीने केवल भीख मांगकर लगभग 1700 डॉलर की कमाई कर लेता है। भारत की मुद्रा के हिसाब से यह करीब एक लाख रूपए है।
इस भिखारी के 3 बच्चे हैं, जो बीजिंग के सबसे बड़े स्कूल में पढ़ाई करते हैं। यही नहीं पूरे परिवार का खर्चा भी यही उठाता है। भीख मांग-मांगकर उसने दो मंजिला घर भी बना लिया है।
ये भिखारी हर महीने पैसा जमाकर के डाक खाने पहुंचता है और वहां नोटों का ढेर लगाकर पैसे गिनता है। पैसों को गिनने के लिए वो डाकघर के स्थानीय कर्मचारियों की मदद भी लेता है इसके लिए वो कर्मचारियों को टिप के रूप में 900 रुपए भी देता है।