pahalgam attack update : पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर थे। बिहार के मधुबनी में पीएम ने कहा, “22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस बेरहमी से आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है। पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार भी यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रही है कि वर्तमान में उपचाराधीन परिवार के सदस्य जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।।
उचित जवाब दिया जाएगा…
उधर मधुबनी में #PahalgamTerroristAttack हमले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी पर देश की जनता का अटूट विश्वास है कि वे आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब देंगे… पूरे देश की जनता को विश्वास है कि उचित समय पर उचित जवाब दिया जाएगा…”
चिराग पासवान प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं
दिल्ली: एलजेपी-रामविलास नेता अरुण भारती ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा, “पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित कायराने और क्रूरता भरे हमले को लेकर मधुबनी की धरती से प्रधानमंत्री मोदी ने जो वक्तव्य दिया है, वह पूरे देश की जनभावना है… सभी चाहते हैं कि इस कायराने हमले का करारा जवाब दिया जाए… प्रधानमंत्री मोदी का यह वक्तव्य बहुत जरूरी है। हमारी पार्टी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं…”
आतंकवाद को बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगे
मधुबनी: बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “बिहार की भूमि से प्रधानमंत्री ने बहुत ही स्पष्ट संदेश दिया है कि हम किसी भी प्रकार के आतंकवाद को बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगे। पहले जिस तरह से हमने कार्रवाई की है उसी प्रकार से 140 करोड़ जनता की अपेक्षा के अनुसार आतंकवाद के खिलाफ अंतिम लड़ाई लड़ी जाएगी।”
उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी
बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।”
सबसे नीच और घिनौनी बात
पटना, बिहार: पहलगाम आतंकी हमले पर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा, “यह कायरतापूर्ण हमला है और यह मानवता को कलंकित करने वाला है। पर्यटक घूमने जाते हैं और ऐसी हरकत से पहले उनका धर्म पूछना सबसे नीच और घिनौनी बात है…”
कभी कल्पना भी नहीं की होगी
पटना में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने आज बिहार से साफ संदेश दिया है कि आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।”
मधुबनी में #PahalgamTerroristAttack हमले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “यह स्पष्ट है कि राक्षसी प्रवृत्ति की मानसिकता मानवता की दुश्मन है और मानवता के दुश्मन को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाना चाहिए…”
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें